सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रेल परियोजना निर्माण स्थल खांकरा से नगरासू तक और उसके आसपास आम लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है। रेलवे विभाग के आग्रह पर स्थानीय प्रशासन ने इसकी पुख्ता व्यवस्था कर ली है कि कोई भी आम व्यक्ति रेलवे निर्माण कार्य के आसपास न जा सके।
जनपद रुद्रप्रयाग में रेलवे निर्माण कार्यों में व्यवधान ना होने को लेकर परियोजना प्रबन्धक रेल विकास निगम के आवेदन पत्र के क्रम में ऋृषिकेश.कर्णप्रयाग रेल लाईन परियोजना भारत सरकार की परियोजना है। इस परियोजना के कार्यों को बिना रूकावट गति प्रदान करने व किसी भी प्रकार का व्यवधान न होने देने हेतु तहसील रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत रेल विकास निगम लि0 के कार्यस्थल, खांखरा से नरकोटा, सुमेरपुर, घोलतीर एवं नगरासू में रेलवे कार्य क्षेत्रान्तर्गत आम जनमानस हेतु प्रतिबन्धित किया जाता है।
उपजिला मजिस्ट्रेट रुद्रप्रयाग अपर्णा ढ़ौडियाल ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग को आदेशित किया जाता है कि उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन करवाते हुये आवश्यक सुरक्षा एवं सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करें।