डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। पूर्व राज्यमंत्री करन बोरा ने चांदमारी रोड़ पर पेट्रोल पंप के समीप ‘जिम वर्ल्ड’ का रिबन काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि बदलती जीवन शैली और खराब खान पान के कारण लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है। जिस ओर ध्यान देना बेहद आवश्यक है। उन्होंने युवाओं को कसरत करने और अपने स्वास्थ्य के प्रति सावचेत रहने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि संतुलित शरीर के लिए जिम की उपयोगिता वर्तमान समय में काफी बढ़ गई है। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी ने कहा कि युवाओं को नशे आदि की लत से दूर रहना चाहिए। जिसके लिए जिम काफी अच्छा विकल्प हैं। इस अवसर पर संचालक अमन गुप्ता, अवतार सिंह, रविंद्र बेलवाल, नितिन कोठारी, नीरज प्रजापति, आशीष यादव आदि मौजूद थे।