भगवती कालिंका मैदयूल धार देवी रथ यात्रा कल बद्रीनाथ धाम पहुंची श्री बद्रीनाथ धाम में भगवती की डोली पहुंच कर भगवान बद्री विशाल के गर्भ गरह में जाकर दर्शन किये घंटाकरण को मिलकर के भगवती प्रसन्न हुई देवताओं ने आपस में मिलकर के एक दूसरे को गले भेंट किया आज भगवान नारायण के दरबार में बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष एवं मुख्य अधिकारी ने भगवती का स्वागत किया और अंग वस्त्र भेंट किया। बद्रीनाथ किरण मंदिर समिति की उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने भगवती से आशीर्वाद लिया भगवती ने उन्हें आशीर्वाद दिया इस अवसर पर बद्रीनाथ नगर पंचायत के कार्य अधिकारी सुनील पुरोहित भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। और मां भगवती ने तत्व कुंड और ब्रह्म कपाल के दर्शन किये भगवती के सैकड़ो की संख्या में भक्त लोग भगवती के दर्शन के लिए यहां पहुंचे थे श्री बद्रीनाथ धाम के धर्माधिकारियों के द्वारा भगवती का स्वागत किया गया पूरे देश भर के लोग भगवती के दर्शन कर रहे थे। आज भगवती फिर भगवान बद्रीनाथ के दर्शन के बाद अपने भाई माना घंटाकरण (घन्याल) को मिलने पहुंच रही है दूसरे दिन वसुंधरा स्नान करके वापस आएगी । भगवती का चार दिन का प्रवास श्री बद्रीकाआश्रम मैं रहेगा।