देहरादून। वरिष्ठ पत्रकार शशि भूषण भट्ट को श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तराखंड का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय किया गया है।
शशि भूषण भट्ट टिहरी जनपद के चंबा के निवासी हैं। श्री भट्ट अमर उजाला, दैनिक जागरण, राष्ट्रीय सहारा समेत तमाम दैनिक समाचार पत्रों में कार्य कर चुके हैं। वर्तमान में वह मासिक पत्रिका उत्तराखंड शक्ति के संपादक हैं, तथा साप्ताहिक सुरकंडा समाचार का भी संपादन कर रहे हैं। उनके मोबाइल नंबर 9412996811 पर उनसे संपर्क किया जा सकता है।