रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम स्थित हेलीपैड पर हेली के पिछले हिस्से के पंखे की चपेट में आने से यूकाडा के अधिकारी की मौत हो गई है।
आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार द्वारा दी गई जानकारी 23 अप्रैल को 1 बजकर 50 मिनट पर जीएमवीएन हेलीपैड केदारनाथ में हेलीकॉप्टर के पंखे टेल रोटर से अमित सैनी महाप्रबंधक वित (यूकाडा) का सिर कट गया।