देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे पहले रणजी मुकाबले में उत्तराखंड की टीम मजबूत स्थिति में है। बिहार की पूरी टीम 60 रन बनाकर ऑलआउट करने के बाद पहली पारी में ताजा समाचार मिलने तक उत्तराखंड ने 38 ओवर में तीन विकेट खोकर 124 रन बना लिए हैं। कर्णवीर 61 और सौरभ रावत 47 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद खेल रहे हैं।
उत्तराखंड की अच्छी शुरुआत रही, 4.2 ओवर में उत्तराखंड का पहला विकेट विनीत सक्सेना के रूप में गिरा। तब तक बल्लेबाज 23 रन जोड़ चुके थे। उसके बाद कार्तिक जोशी बल्लेबाजी के लिए उतरे। लंच के बाद उत्तराखंड को दूसरा झटका लगा। कार्तिक जोशी 5 रन बनाकर आउट हुए । उसके बाद वैभव भट्ट भी 2 रन बनाकर आउट हो गए।
एक समय 50 रन के स्कोर पर उत्तराखंड के 3 विकेट गिर चुके थे, लेकिन कर्णवीर और सौरभ रावत ने अब तक 73 रन की मजबूत साझेदारी बना ली है। अब पहली पारी के आधार पर उत्तराखंड की टोटल बढ़त 64 रनों की हो गई है और अभी चायकाल के बाद का खेल चल रहा है।
इससे पहले दीपक धपोला की घातक गेंदबाजी के चलते बिहार की टीम 22.1 ओवर में 60 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। दीपक धपोला ने 6 विकेट चटकाकर पहले ही मैच में इतिहास रचा। देखना होगा उत्तराखंड की टीम पहली पारी में कितनी बढ़ी बढ़त हासिल कर पाती है। फिलहाल तो उत्तराखंड पूरी तरह बिहार पर हावी नजर आ रही है।