देहरादून: राजीव गांधी इन्टरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में प्रदेश के खेलमत्रंी अरविन्द पाण्डेय ने रणजीट्राफी मैच का उद्घाटन किया। बताते चलें कि रणजीट्राफी मैच में उत्तराखण्ड एवं बिहार की टीमों का चार दिवसीय टेस्ट मैच का बीसीसीआई के सौजन्य से शुरू किया गया। इस अवसर पर खेलमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड की क्रिकेट टीम को प्रथमबार रणजीट्राफी में खेलने का मौका मिला है।
उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ मैच खेलने की अपील की। उन्होंने कहा कि रणजीट्राफी मैच के आयोजन में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा सराहनीय प्रयास किया जा रहा है तथा भविष्य में इस स्टेडियम में होने वाले मैंचो के लिए भी अच्छा संदेश देश में जाये ताकि यहां पर क्रिकेट मैच होते रहें।
चार दिवसीय रणजीट्राफी मैच में बिहार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में मात्र 60 रन बनाये, उत्तराखण्ड की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुक्सान पर 201 रन बना लिए थे। इस तरह से उत्तराखंड के पास पहली पारी के आधार पर अभी 141 रन की बढ़त हासिल हो गई है।