मसूरी-देहरादून मार्ग पर एक बाइक सवार और बोलेरो की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में देहरादून निवासी युवक अबुल पुत्र अकरम बुरी तरह घायल हो गया। युवक को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
खबर के अनुसार, मसूरी रोड पर बिट एंड बाइट कैफे के पास एक बाइक सवार बेलोरो गाड़ी से टकरा गया। जिसके बाद वह छिटक कर एक और वाहन से टकराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को 108 एम्बुलेंस से दून अस्पताल पहुंचाया।












