रिपोर्ट -सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग : केदारनाथ यात्रा शुरू होने से लगातार केदारनाथ विधानसभा से भाजपा विधायक शैलारानी रावत अपनी ही सरकार की नीतियों से नारज दिखाई दे रही है। केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाए ठीक से संचालित न होने एंव स्थानीय लोगों को ज्यादा रोजगार देने की पैरवी करने की मांग बार बार उठाती जा रही है,अब उन्होंने सरकार को धरने पर बैठने की चेतावनी भी दे डाली।बीते रोज मंगलवार को विधायक शैलारानी रावत ने देहरादून मे सूबे के मुख्य सचिव एस एस संधु से मुलाक़ात कर आठ प्रमुख मांगो का ज्ञापन दिया,साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी पत्र दिया है,जल्द मांगो पर अमल नहीं हुआ तो सरकार के विरोध मे धरने पर बैठने की भी चेतावनी दे डाली।
केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने अपने माँग पर मे आठ बिंदुओ पर फोकस किया है जिनमें प्रमुख है।
* केदारनाथ यात्रा पर रात्रि को मार्ग पर तीर्थ यात्रियों का आवागमन बंद किया जाये।
* गढ़वाल मण्डल विकास निगम यात्रियों को रहने की जो टेन्ट व्यवस्था करता है उसे स्थानीय लोगों को दिया जाये।
* केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओ की निगरानी हेतु अलग से अतिरिक्त मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाये।
इधर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने कहा कि काँग्रेस पार्टी यात्रा शुरू होने से अभी तक अव्यवस्थाओ को लेकर सरकार ओर प्रशासन को सचेत कर रही थी,वहीं काँग्रेस के आरोप की सत्यता पर अब सरकार की तरफ से स्थानीय विधायक ने भी मोहर लगा दीं है.इससे साफ जाहिर हो गया है कि काँग्रेस पार्टी यात्रा मार्गो से लेकर केदारनाथ धाम तक फैली जिन अव्यवस्थाओ को बार बार उजागर कर रही थी,उस पर सरकार की आँख खोलने मे सरकार की ही विधायक ने मुहर लगा सत्य को देर से ही सही,मगर स्वीकार कर लिया है। काँग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने कहा कि केदारनाथ यात्रा मार्गो पर लगे टेन्टों की भी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए,क्योंकि टेंडरो के माध्यम हुए आबंटन के बाद भी सैकड़ो टेन्ट बिना परमिशन के कैसे लगे है प्रशासन को जबाव देना होगा,वहीं बीजेपी के कार्यकर्त्ताओ के भी जमकर टेन्ट चल रहे है.ओर आम गरीब बेरोजगार धक्के खा रहे है।