रिपोर्टर- कमल बिष्ट।कोटद्वार। निदेशालय बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण विभाग उत्तराखण्ड के द्वारा टी०एच०आर को 560 करोड़ का टेंडर तीन वर्षों के के लिए दिये जाने को लेकर पूर्व स्वास्थ्य मंन्त्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने भाजपा के इस बात विरोध जाते हुए प्रेसवार्ता आयोजित की।
पत्रकारों से वार्ता में पूर्व स्वास्थ्य मंन्त्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि जब सरकार का कार्यकाल केवल 6 माह का शेष रह गया है तो सरकार ने 3 साल के लिए टेंडर क्यों दिया जा रहा है, इसमें कहीं न कहीं भ्रष्टाचार की झलक दिखाई दे रही है व इस टेंडर के माध्यम से स्थानीय उत्पादकों की अनदेखी होगी, जिससे वर्तमान में स्थानीय दालें,गहत,काला भट्ट,मंडुवा इन अनुपूरक पोषाहार में सम्मलित है। इसलिए इस टेंडर के माध्यम से स्थानीय किसान और स्थानीय खाद्य पदार्थ दोनों की अनदेखी हुई है।
पूर्काव काबिना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा वर्तमान उत्तराखण्ड प्रदेश में 70,8971 लाभार्थी हैं। जिसमें आधा किलो मण्डवा और छ:सौ ग्राम गहत की दाल दी जा है। उन्होंने कहा लगभग 354 टन मंडवा वह 425 दंगा दाल की खबर प्रति महीने के हिसाब से है सालाना 4248 टंडवा 510 ताल की खपत बंद हो जाएगी जो कि एक बड़ा झटका हमारे पहाड़ी प्रदेश के किसानों को लगेगा। जिससे किसानों को हतोत्साहित करने का मामला है। कहा साथ ही आने वाले विधानसभा सत्र में उठा रहे हैं परन्तु सरकार हमारी बात नहीं मानती है, तो कांग्रेस पार्टी जन आन्दोलन के लिए सड़कों पर उतरेगी।