चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझान में आम आदमी पार्टी 63 सीटों पर और भारतीय जनता पार्टी 7 सीटों पर आगे है। पटपड़गंज सीट से मनीष सिसोदिया ने 3 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की। सत्येंद्र जैन ने भी जीत दर्ज की। बिजवासन सीट से आम आदमी पार्टी जीत गई है, हालांकि चुनाव आयोग की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा होना अभी बाकी है।
आम आदमी पार्टी ने जहां इन चुनावों में शानदार सफलता हासिल की है, वहीं भाजपा भी अपनी सीटों की संख्या बढ़ाने में तो कामयाब रही ही है। लेकिन कांग्रेस अपना वजूद बचा पाने में भी नाकामयाब रही। किसी एक सीट पर भी जीत दर्ज करा पाना तो दूर की बात, ज्यादातर प्रत्याशी अपनी जमानत भी नहीं बचा सके हैं।
