
गैरसैंण। तीन दिवसीय क्षेत्रीय ब्लाक खेल प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया। सीनियर बालक वर्ग में राइका मेहलचौरी के कपिल बिष्ट ने 800 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर दौड़ में और बालिका वर्ग में राइका मेहलचौरी की ही कु0 विनीता ने चक्का, भाला, गोला फेंक में और संजना ने 100, 200, 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया।
जूनियर वर्ग में लाटूगैर की यशोदा ने 400, 800 मीटर दौड, लंबी कूद, मेहलचौरी के नीरज सिंह ने 100 मी, उॅची कूद में और राइका चौरासैंण की गीता ने हेमर थ्रो, गोला, भाला फेंक में प्रथम स्थान प्राप्त कर चैंपियन बने।
राइका मेहलचौरी 189 अंक प्राप्त कर प्रथम एवं ओवर ऑल चैंपियन रहा।जेएसएन गैरसैंण 58 और राइका आगरचटी 46 अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे।
समापन समारोह में विभिन्न खेलों में विजेता उप विजेता खिलाड़ियों को मेजवान विद्यालय राइका मेहलचौरी द्वारा मैडल वितरित किये गये। भारतीय स्टेट बैंक मेहलचौंरी के शाखा प्रबंधक मुख्य अतिथि रहे। इस दौरान ब्लाक रैली के संयोजक प्रधानाचार्य जे एस रावत, मंच संचालक के एस कंडारी, महेंद्र बिष्ट, सोहन सिंह, आशीष जोशी, राकेश खत्री, ब्लाक क्रीडा समन्वयक हितेंद्र बिष्ट, राजेश लखेडा, जी पी काला, अभिलेख टीम की ललिता, रेखा देवी, पुष्पा शाह, ममता टम्टा, प्रधानाचार्य मैखोली दिगंबर सिंह नेगी, दशरथ सिंह कंडवाल डा0 अवतार सिंह नेगी आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
उधर व्यापार संघ ने मेहलचौरी द्वारा अध्यापक दिवस के मौके पर मेहलचौरी में आयोजित क्षेत्रीय ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में पहुंचे क्षेत्र के 70 अध्यापकों को माल्यापर्ण कर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन 1500 मीटर बालिका सीनियर वर्ग में राइका आगरचटी की कु0 सुमन ने जूनियर वर्ग में राइका रोहिडा की कलावती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बालक वर्ग सीनियर में कपिल बिष्ट एवं जूनियर वर्ग में लक्ष्मण नेगी राइका मेहचौरी ने प्राप्त किया। अंताक्षरी और व्यायाम में जे एस एन एस एन गैरसैंण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। हैमर जूनियर बालिका वर्ग में गीता चौरासैंण और सीनियर में बछुवाबाण की प्रियंका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कब्बडी में सीनियर बालिका वर्ग में मेहलचौरी विजेता व कुनीगाड उपविजेता रहा। शाम तक चली प्रतियोगिता में 44 अंक प्राप्त कर राइका मेहलचौरी प्रथम स्थान पर रहा। इस मौके पर सोहन सिंह बिष्ट, प्रधानाचार्य जे एस रावत, जी पी काला, ब्लाक संयोजक हितेंद्र बिष्ट, महेंद्र बिष्ट, आशीष जोशी, राकेश खत्री आदि तमाम
अध्यापक गण मौजूद रहे।