रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
श्री केदारनाथ धाम से आज सुबह 11.40 बजे दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं का एक हैलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, हैलीकॉप्टर में पायलट समेत 07 लोग सवार थे, जिनकी मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि आज मंगलवार को करीब 11ः40 बजे के आस पास देवदर्शनी गरुड़चट्टी के पास आर्यन कम्पनी का हैलीकॉप्टर क्रैश होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गया था, सूचना मिलते ही पुलिस वाईएमएफ टीमे तुरंत घटना स्थल पहुँची ओर रेस्क्यू कार्य मे जुड़ गईं।
आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार व पुलिस क्षेत्राधिकारी गुप्तकाशी विमल रावत से मिली जानकारी के अनुसार कड़ी मस्कत के साथ सभी डेढ़ वांडियो को केदारनाथ हैली पैड़ लाया गया उसके बाद हैली के माध्यम से रुद्रप्रयाग मुख्यालय अस्पताल भेजा गया है, जहाँ सभी का पोस्ट मार्टम एव पंचनामा की कार्यवाही की जानी है, साथ ही रेस्क्यू कार्य बारिश एंव हल्की बर्फ बारी के बाबजूद शाम लगभग 4 बजे पूरा किया गया।
ब्व् गुप्तकाशी केदारनाथ विमल रावत ने बताया कि सभी मृतकों के परिजनों को सूचित किया गया हैँ ओर उनसेलगातार सम्पर्क जारी है, परिजनों की सहमति के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगीएसाथ ही शासन ध्प्रशासन के आदेश के बाद मृतकों के शरीर को उनके घर पहुंचाने की कार्य वाह पर विचार विमर्श किया जायेगा।
वहीं दुर्घटना की प्रथम दृष्टया हैली क्रैश का कारण अचानक मौसम खराब होना प्रतीत हो रहा है।
मृतकों का विवरण
1 अनिल सिंह, पायलट उम्र.57 निवासी महाराष्ट।
2ण् पूर्वा रामानुज, उम्र. 26 वर्ष निवासी गुजरात।
3ण् क्रुती बराड उम्र. 30 वर्ष निवासी गुजरात।
4ण् ऊर्वी बराड उम्र. 25 वर्ष निवासी गुजरात।
5ण् सुजाता उम्र. 56 वर्ष निवासी तमिलनाडू।
6ण् प्रेम कुमार उम्र. 63 वर्ष निवासी तमिलनाडू।
7ण् कला उम्र. 60 वर्ष निवासी तमिलनाडू।
उत्तराखंड समाचार के लिए रुद्रप्रयाग से सत्यपाल नेगी की रिपोर्ट