थराली से हरेंद्र बिष्ट।
राजकीय इंटर कालेज तलवाड़ी में आयोजित 5 दिवसीय विशेष बॉक्सिंग शिविर का समापन हो गया है। इस शिविर में विकासखंड थराली के विभिन्न स्कूल कालेजों के छात्र, छात्राओं ने भाग लिया।
राइका तलवाड़ी में आयोजित पांच दिवसीय विशेष बॉक्सिंग शिविर का मंगलवार को कालेज में विधिवत समापन हो गया हैं। इस मौके पर कालेज के प्रधानाचार्य बीएस गड़िया ने आयोजन की सफलता पर आयोजन कमेटी को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण का लाभ छात्र, छात्राओं को आने वाले भविष्य में मिलेगा। इस अवसर पर निशुल्क प्रशिक्षण शिविर के कोच यश कार्की ने प्रशिक्षित छात्र छात्राओं का आह्वान किया कि वे लगातार प्रशिक्षण के दौरान बॉक्सिंग के सिखायें गए गुरों का लगातार अभियास करने की अपील करते हुए कहा कि इससे उनके खेल में लगातार निखार आएगा।
उन्होंने बताया कि इस शिविर में थराली क्षेत्र के विभिन्न स्कूल, कालेजों के 75 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।कहा कि इस प्रशिक्षण में राइका लोल्टी के व्यायाम शिक्षक दीपक रावत, ग्वालदम के रविंद्र रावत, तलवाड़ी के एसएस कोरंगा, एनबी द्विवेद्वी, एमबी सती, डीएस टोलियां, के कुमार, प्रेम वशिष्ट, सुनील कुमार, केएस बिष्ट आदि ने विशेष सहयोग दिया। बताया कि प्रशिक्षण के दौरान राइका तलवाड़ी के छात्र धन सिंह पटाकी, राइका लोल्टी की सुहानी गुसाईं एवं राइका ग्वालदम की विद्या के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर आयोजन कमेटी ने उन्हें पुरस्कृत किया।