रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /उत्तराखंड समाचार
पौड़ी – जनपद पौड़ी के ग्राम कडूड पोस्ट ऑफिस डाडापानी में आज शाम एक गुलदार ने 3 लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया।बताया जा रहा है कि गुलदार द्वारा यह हमला आज शाम 6:15 के आसपास किया गया। गुलदार के हमले में अरविंद शाह,पीतांबरी देवी व शिवलाल घायल हो गए।
वन रेंजर अनिल भट्ट ने बताया की घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल वन विभाग की टीम को मौके पर गश्त करने के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि तीनों ही लोग आंशिक रूप से घायल हैं।
जिनको जिला चिकित्सालय पौड़ी में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम द्वारा घटना के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। इसके साथ ही गस्त देने के लिए वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है।