डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। डोईवाला कोतवाली अंतर्गत लालतप्पड़ चौकी क्षेत्र में देर रात एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस हत्या का मामला मानकर जांच कर रही है।
लालतप्पड़ चौकी प्रभारी देवेश खुशगाल ने बताया कि बुधवार तड़के सुबह 3:00 बजे के आसपास पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला की मृत्यु हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की।
चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतका की पहचान कुलदीप कौर पत्नी हरजीत सिंह निवासी लालतप्पड़ के रुप में हुई हैं। घटना की सूचना मृतका के पुत्र की ओर से पुलिस को दी गई थी। उन्होंने बताया की प्रथम दृश्य से माना जा रहा है कि दम घुटने के कारण महिला की मौत हुई है।
संभावना व्यक्त की जा रही है कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि दो-तीन लोग इसमें संदिग्ध प्रतीत हुए हैं जिनकी तलाश की जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है महिला की लालतप्पड़ में दुकाने थी।