रिपोर्ट -सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग – ऋषिकेश -बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर खांखरा -सिरोबगड़ के पास एक आल्टो कार UK13, 6341 आज सुबह 9 बजे के लगभग दुर्घटना ग्रस्त होकर लगभग 300 मीटर खाई मे गिरी।सूचना मिलते ही जिला आपदा प्रबंधन की टीम व पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुँचा ओर रेस्क्यू कार्य शुरू किया।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी एंव जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नंदन सिह रजवार ने बताया कि सुबह 9 बजे आपदा कंट्रोल रूम से जैसे ही सूचना मिली कि रुद्रप्रयाग से देहरादून जा रही एक आल्टो कार खांखरा-सिरोबगड़ के बीच दुर्घटना ग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी है,उस वक़्त कार में दो महिलाए बैठी थी,जबकि कार मालिक चालक शिक्षक महेंद्र सिंह शौच के लिए बाहर उतरे थे,अचानक कार आगे बढ़ी और खाई में जा गिरी। कार मेें उस समय दो महिला बैठी थी,तीनो लोग रुद्रप्रयाग जिले के टाट कुमडी गॉंव के रहने वाले है और रुद्रप्रयाग से देहरादून जा रहे थे।
वहीं जिला आपदा प्रबंधन टीम एंव पुलिस,SDRF/DDRF टीम द्वारा कड़ी मेहनत करते हुए खाई से दोनो महिलाओ के शवों को रेस्क्यू कर सड़क पर लाया गया,जहाँ से एम्बुलेंस के माध्यम से शवों को जिला अस्पताल मे लाया गया है। इस दर्दनाक हादसे में दो महिलाओ की मौत हो गई। जिसमें कार शिक्षक चालक महेंद्र सिंह की पत्नी मीनाक्षी(45) और सास कमला देवी(60)रिटायर्ड प्रधानाचार्य,निवासी टाट जखनोली कुमडी शामिल है,जिनके शवों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुँचा दिया है।











