रिपोर्ट:अमिताभ
ब्रेकिंग न्यूज़/कालसी – 19 कालसी शाम 5 बजे विराट खाई मोटर मार्ग पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा, चालक सहित 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
कालसी थाना छेत्र अंतर्गत काली माता मंदिर के समीप कालसी -विराटखाई मोटर मार्ग पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर अमलाव नदी में जा गिरा, जिसमें चालक सहित 3 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है सुचना मिलते ही थाना कालसी की पुलिस टीम मोके पर पहुंची, घायलों को घटना स्थल से निकाल कर तुरंत 108 एम्बुलेंस द्वारा PHC कालसी ले जाया गया जहाां डॉ. सुशील कुमार ने उनका प्रथम उपचार किया हालत गंभीर होने के कारण तीनो घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया।
घायल व्यक्ति -1. चालक – श्री प्रेमचंद पुत्र श्री -राम लाल निवासी हरबर्टपुर
2. श्री भाव सिंह पुत्र स्व श्री धनिराम निवासी- चकभूड़
3. नीतू उर्फ़ बिजेंद्र पुत्र श्री जवाहर सिंह निवासी – क्वासा