रिपोर्ट- नदीम परवेज
पिथौरागढ़ धारचूला। धारचूला के मल्ली बाजार और ऐलधारा साथ ही तटबंध का किया निरीक्षण मुख्य अभियंता कुमाऊं चन्द्र शेखर सिंह आज ऐलधारा के कार्य को देखने धारचूला पहुचें।
बतादें की ऐलधारा ने पुर्व 29 जुलाई 2022 को छ मकानों को अपनी चपेट में ले कर जमींदोज कर दिया था। आपदा प्रभावित क्षेत्र ऐलधारा की तबाही से पुरा मल्ली बाजार क्षेत्र बर्बाद होगया था अब जाकर उक्त क्षेत्र मे सिचाई विभाग द्वारा मुख्यमंत्री के 20 करोड रुपये से काम शुरू करा गया है।
जिसका निरीक्षण व दिशानिर्देश के लिए अधिशासी अभियंता और मुख्य अभियंता सिचाई धारचूला पहुचें। मुख्य अभियंता ने की कहा हम मानसुन से पहले सभी सुरक्षा के काम पुरा कर के आने वाली आपदा से क्षेत्र को सुरक्षित कर लेगें हमारी टीम पुरा समय लगाकर उक्त कार्य जल्द पुरा करेगी।