जोशीमठ, चमोली। सिद्ध पीठ लाता के ग्रामीणों के द्वारा सड़क की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। आज जोशीमठ में लाता के ग्रामीणों के उत्तराखंड सरकार के खिलाफ जोरदार हल्ला बोल कार्यक्रम का संचालन किया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के युवक मंगल दल, महिला मंगल ने भाग लिया।
इस सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड गोपेश्वर के द्वारा निर्मित किया जा रहा है काम आधाअधूरे में छोड़ा गया ग्रामीण लोगों के द्वारा लगातार मांग की जाती रही सड़क का काम पूरा किया जाए किंतु राज्य सरकार के द्वारा इसमें कोई कार्रवाई नहीं की गई आज ग्रामीणों के द्वारा जोशीमठ के पूरे शहर में जोरदार रैली के माध्यम से सरकार एवं लोक निर्माण विभाग को झक जोड़ने का काम किया।
लाता के ग्राम प्रधान कामरेड अतुल सती भल्ला गांव की प्रधान लक्ष्मण सिंह बुटोला पूर्व प्रधान राजनीति देवी लीला देवी जानकी देवी सहित सैकड़ों महिलाओं ने इस सड़क के आंदोलन में भागीदारी की। लोगों ने आरोप लगाया कि 10 से 15 वर्ष का समय हो गया सड़क काटने के बाद सड़क को ठीक नहीं किया जा रहा है लगातार पत्राचार की कार्रवाई करने के बाद भी कोई सुनने वाला नहीं है।
लक्ष्मण सिंह नेगी की रिपोर्ट