फोटो- बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड मे अवरूद्ध मार्ग को खेालते हुए।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ।
वीती रात्रि को हुई मूसलाधार वारीश के ने सीामान्त क्षेत्रों की सडको को अवरूद्ध कर दिया था। बदरीनाथ हाई-वे रात्रि करीब साढे दस बजे बन्द हो गया था, यहाॅ गोविन्द घाटी व कचरा नाला लामबगड मे भारी मलबा आ गया था,ं बीआरओ ने सुबह करीब साढे पाॅच बजे दोनो स्थानों पर मार्ग खोलने का कार्य शुरू किया और दोपहर बाद दोनो स्थानों पर मार्ग आवाजाही के लिए खोल दिए गए। इसके साथ ही जोशीमठ-मलारी रोड भी भापकुंड व मलारी के पास दो स्थानो पर अवरूद्ध हो गए थे, जिन्है अब खोल दिया गया है।
बीआरओ की 21टास्क फोर्स के कमांडर कर्नल मनीष कपिल के अनुसार बीती रात्रि को हुई वारीश ने बदरीनाथ हाई वे दो स्थानो पर बाधित कर दिया था, इन स्थानों पर पचास से नब्बे मीटर तक मलबा आ चुका था, जिसे हटाने के लिए बीआरओ की पाॅच मशीनों ने सुबह से कार्य करना शुरू किया था, और आवाजाही के लिए मार्ग को खोला। इसी प्रकार मलारी रोड भी दो स्थानो पर अवरूद्ध हो गई थी जिसे अब खोल दिया गया है। उन्होने बताया किया सिमली-ग्वालदम रोड को भी आवाजाही हेतु सुचारू कर दिया गया है।
बताते चलें कि बदरीनाथ हाई-वे का दशको का नासुर लामबगड स्लाइड जोन तो दुरस्त हुआ, लेकिन अब इस स्लाइड जोन से पहले कचरा नाला एक नया स्लाइडिंग जोन बन गया है, वर्षात के दौरान आए दिन यहाॅ पर मलबा आने से मार्ग अवरूद्ध हो जाता है।