देहरादून। आगामी 11 फरवरी को उत्तराखंड में तीसरे बजट सत्र होना है। जिसके लिए सरकार ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में रविवार को वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने फेसबुक लाइव के माध्यम से आम जनता से जुड़े। इस संवाद के माध्यम से उन्होंने आगामी बजट के लिए सुझाव मांगा। 11 बजे से शुरू हुए इस फेसबुक लाइव में लगभग 15 सौ से ज्यादा लोगों जुड़े। इस दौरान बजट के अलावा भी कई अन्य मुद्दों पर जनता ने वित्त मंत्री से सवाल पूछे।
इस मौके पर वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि सरकार की मंशा है कि आने वाला बजट किताबी बजट ना हो बल्कि आम जनता का समावेशी बजट हो। उन्होंने कहा कि पिछले बजट सत्र में सरकार ने पांच अलग-अलग वर्गों से राय मांगी थी। जिसमें महिलाएं, युवा, पूर्व सैनिक और किसान मौजूद थे। इसी तर्ज पर इस बार भी सरकार सीधे जनता से संवाद कर रही है। प्रकाश पंत ने कहा कि जनता जिस तरह का बजट चाहती है सरकार उसी दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यह जनता की स्वीकार्यता ही है कि मात्र 1 घंटे में एक हजार से ज्यादा लोग फेसबुक लाइव के माध्यम से उनके साथ जुड़े। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने पूरी कोशिश कि की जनता के सभी सवालों का जवाब वो दे सकें।