देवप्रयाग। घटना के वक्त बस में 32 लोग सवार थे, प्राथमिक सूचना के आधार कई यात्रियों को गंभीर चोटे आई है, जिन्हें ऋषिकेश के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बस गौरीकुंड से ऋषिकेश जा रही थीए सांकनीधार सोडा पानी के पास बस संख्या 15सीए 495 अचानक सड़क किनारे पलटी गई, हादसे कारण बस का पट्टा टूटना बताया जा रहा है, बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गईण् पुलिस ने तत्काल यात्रियों को बस से बाहर निकाल और उन्हें ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैण् जिसमें में से कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।