फोटो– हेलंग वाईपास के विरोध मे 27वें दिन भी धरने पर बैठे आंदेालनकारी ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। वाईपास के विरोध मे धरना 27वें दिवस मे प्रवेश हुआ।
हेलंग वाईपास के विरोध मे सीमंातवासियों को आंदोलन लगातार जारी है। बीते रोज विशाल प्रदर्शन के बाद ओदालन लगातार जारी है। प्रतिदिन क्रमिक धरने के लिए लोग बडी संख्या मे एकत्रित होकर मुख्य चैराहे से नारेबाजी करते हुए तहसील प्रांगण स्थित धरना स्थल पंहुचकर धरना दे रहे है। आंदोलकारियों द्वारा प्रतिदिन एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन भी भेजा जा रहा हैं। और धरने मे बैठने वालों की सूची भी प्रतिदिन प्रशासन को सौपी जा रही है।
हेलंग-मारवाडी वाईपास का मामला निरंतर तूल पकडता जा रहा है। लेकिन 27दिन बीतने के बाद भी कोई ठोस नतीजा नही निकल सका है। आंदोलन के बीच मे अवश्य के एक बार एडीएम चमोली के मौजूदगी मे एक बैठक अवश्य हुई जो बेनतीजा रही है। इस बैठक मे बीआरओ की ओर से न टास्क फोर्स के कमंाडर मौजूद थे और ना ही 75सडक निर्माण कंपनी के कमान अधिकारी। बीआओ की ओर से अन्य अधीनस्थ रैंक के अधिकारी बैठक मे अवश्य भेजे गए थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीआरओ हेलंग से ही वाईपास निर्माण पर अडिग है। हाॅलाकि बीआरओ की 75आरसीसी के कमान अधिकारी मेजर पीसी सरकार पहले भी स्पष्ट कर चुके हैं कि हेलंग से मारवाडी तक साढे पाॅच मीटर सडक की डीपीआर तैयार किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। जिस पर बीआरओ कार्यवाही कर रहा है। उनका यह भी कहना था कि उच्चस्तर से यह भी स्पष्ट निर्देश हुए है कि बदरीनाथ जाने वाले वाहन जोशीमठ से होते हुए जाऐगे और बदरीनाथ से वापसी मारवाडी से हेलंग होते हुए होगी। उनका कहना था कि हेलंग से जोशीमठ होते हुए मारवाडी तक भी साढे पाॅच मीटर तक सडक का चैडीकरण किया जाऐगा।
लेकिन जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति बीआरओ के इस तर्क से कतई सहमत नही है। समिति के पदाधिकारियों का मानना है कि यदि एक बार हेलंग से वाईपास सडक का निर्माण हो गया तो वाहनो को उस मार्ग से रोका जाना संभव नही होगा। और बाद मे उस सडक का भी चैडीकरण कर दिया जाऐगा।
वाईपास के विरोध मे क्रमिक धरने पर बैठेने वालो मे रविग्राम वार्ड के पालिका सभासद समीर डिमरी,प्रदीप पवंार, जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष नैन सिह भंडारी, सचिव कमल रतूडी, कोषाध्यक्ष अमित सती, कांग्रेस नगर अध्यक्ष रोहित परमार, रजनीश पवंार,, अनिल नंबूरी,हरेन्द्र राणा, उमेश लाल साह, माधव प्रसाद डिमरी, समाजिक कार्यकर्ता सुभाष डिमरी, महाबीर विष्ट, सुरेन्द्र दीक्षित, पूर्व पालिकाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, ब्यापार संघ के कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल साह,सतीश भटट, विजय डिमरी, दिनेश लाल साह, आशीष कंवाण,विक्रम भुज्वांण,पालिका सभासद आरती उनियाल, तथा महिला कांगे्रस की जिलाध्यक्ष देवेश्वरी साह सहित अनेक लोग प्रमुख है।