फोटो– वाईपास के विरोध में 32वें दिन भी धरना जारी रहा।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। कडाके की ठंड व मूसलाधार वारीश के बीच वाईपास के विरोध मे धरना 32वे दिन भी जारी रहा।
जोशीमठ को कटआॅफ करते हुए हेलंग से वाईपास निर्माण के विरोध मे सीमांत नगरवासियों का आंदोलन लगातार जारी है। बीती 21जनवरी से शुरू हुए आंदोलन का अब 32दिन पूरे हो गए है। नगर वासी प्रतिदिन क्रमिक धरना देकर वाईपास का विरोध कर रहे है।
क्रमिक धरने के 32वे दिन राजेश दिनोदिया, सुरेन्द्र दीक्षित, मनोज नौटियाल,अनिल सकलानी , सुभाष पंवार,महाबीर विष्ट ,उमेश लाल साह, कमल रतूडी, मुकेश डिमरी, विजय कपरूवाण, सुभाष डिमरी, विजय सती,संजय सती , अमित सती, विजय डिमरी, ऋषि प्रसाद सती, नैन सिह भंडारी,चंडी प्रसाद बहुगुणा , प्रशान्त , दिनेश लाल साह,महिमा नंद उनियाल, संतोष कुमार डिमरी, सुरेन्द्र सिह, माधव प्रसाद डिमरी व संजय उनियाल आदि धरने पर बैठे।