कमल बिष्ट।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी के बद्रीनाथ रोड कोटद्वार स्थित जीएमटी कार्यलय में श्रम विभाग द्वारा एक शिविर काआयोजित किया गया। शिविर में मौजूद अधिकारियों ने ई.श्रम कार्ड से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दी। जानकारी पाकर श्रमिक ज़्यादा से ज़्यादा कार्ड बनाने के लिए आगे आयेंगे।
इस अवसर पर कई लोग ई.श्रम कार्ड बनाते नजर आए। आपको बता दें पौड़ी जिले में अभी तक 13828 श्रम कार्ड बन चुके हैं जो कि संख्या में काफ़ी कम हैं जिसके चलते आज इस कैंप का आयोजन किया गया। वहीं श्रम प्रवर्तन अधिकारी का कहना है कि सरकार द्वारा असंगठित श्रमिकों के ई.कार्ड बनाये जा रहे हैं। जिसमें 16 से 59वर्ष के कामगार शामिल हैं। आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को ई श्रम कार्ड बनाने के लिए जागरूक करना हैए साथ ही सरकार द्वारा डाटा तैयार किया जा रहा है कि कितने श्रमिक किस फील्ड से जुड़े हैं। इस कार्ड के माध्यम से 2 लाख रुपये का जीवन बीमा भी श्रमिकों को दिया जा रहा है।
इस अवसर पर बीपी जुयाल श्रम परिवर्तन अधिकारी, कमल कुमार प प्रशासनिक अधिकारी, जीत सिंह पटवाल अध्यक्ष जीएमओयूलिमि, संदीप अग्रवाल अध्यक्ष जीएमटी, मनोज नैथानी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सीएससी, सुरेन्द्र सिंह रावत सचिव जीएमटी, राकेश भट्ट कोषाध्यक्ष जीएमटी, नितिन कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।












