हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक एग्री स्टैक योजना के अंतर्गत किसानों की डिजिटल आईडी फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के तहत राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग के द्वारा एक शिविर का आयोजन किया
गया। जिसमें थराली क्षेत्र के किसानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की।
थराली के राजस्व निरीक्षक सतीश डोभाल के नेतृत्व में आयोजित शिविर में किसानों की फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किया गया। इस मौके पर थराली के राजस्व ग्राम थराली के अलावा कुराड़,थनगीरा,कूनी, पार्था आदि गांवों के किसानों की फार्मर रजिस्ट्री की गई।इस मौके पर राजस्व निरीक्षक डोभाल ने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री का किसानों को काफी लाभ मिलेगा किसानों को अपनी भूमि की रजिस्ट्री करने के बाद कृषि कार्य के लिए सरकार के द्वारा अनुमान्य तमाम सुविधाएं उपलब्ध हों जाएगी। इससे किसानों का जीवन स्तर भी उठ पाएगा, उन्होंने किसानों से अपनी भूमि का फार्मर रजिस्ट्री के लिए आगे आने की अपील की शिविर के दौरान राजस्व उपनिरीक्षक रोबिन सिद्दकी, कृषि विभाग की सहायता कृषि अधिकारी मोनिका रावत ने किसानों की फार्मर रजिस्ट्री की।











