डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। हिमालयन अस्पताल की स्टॉफ पार्किंग से चोरी हुई कार मिल गई। अभियुक्त अस्पताल में कार्यरत वार्ड बॉय निकला। जिसने पीड़ित के बैग से कार की चॉबी निकाली और पार्किंग में खड़ी गाड़ी को चुराया लिया था। कोतवाली पुलिस के अनुसार बीती 11 अप्रैल को गढी श्यामपुर, ऋषिकेश निवासी अनिल कुमार ने तहरीर देते हुए बताया था कि वह हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट मे स्टॉफ नर्स का कार्य करते है। गत 10 अप्रैल को उन्होंने अपनी कार टाटा नैक्सॉन को अस्पताल की स्टॉफ पार्किंग में खड़ा किया और ड्यूटी करने चले गए लेकिन जब डयूटी समाप्ति के बाद पार्किंग पहुंचे तो उनकी गाड़ी वहाँ मौजूद नही मिली। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केके लूंठी ने बताया घटना के अनावरण हेतु घटनास्थल के आसपास लगे समस्त सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। टीम ने शनिवार को चोर पुलिया, भानियावाला से अभियुक्त आकाश पाल निवासी फतेहपुर टाण्डा, माजरी ग्रान्ट डोईवाला को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घटना में चोरी हुई गाड़ी कार टाटा नैक्सॉन (अनुमानित कीमत 9 लाख 80 हजार रू) को बरामद किया। पुलिस ने बताया अभियुक्त ने बचने के उद्देश्य से चोरी की गई गाड़ी से नम्बर प्लेट को हटा कर वाहन को सड़क किनारे झाड़ियों में छिपाकर खड़ा कर दिया था। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह हिमालयन अस्पताल में वार्ड बॉय है। उसने स्टॉफ चैन्जिंग रूम में स्टॉफ नर्स के बैग से कार की चॉबी निकालकर कार को स्टॉफ पार्किंग से चोरी कर लिया था। कार के आगे-पीछे की नम्बर प्लेट हटाकर पहले गाड़ी को अपने घर ले गया था। परंतु पकडे जाने के डर और बचने के उद्देश्य से वाहन को चोर पुलिया के पास सड़क किनारे झाडियो मे छुपाकर खडा कर दिया था, जिसे दूसरे शहर में बेचने का इरादा था।