कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। डाॅ० पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के बायोटेक वीडियो कांफ्रेंस हॉल में प्राचार्य प्रोफेसर (डाॅ०) डी.एस. नेगी की अध्यक्षता में महाविद्यालय के करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट प्रकोष्ठ द्वारा पिक्सल और प्रॉन्प्ट गूगल जैमिनि विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गूगल स्टूडेंट एम्बेसडर, महाविद्यालय की बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा आरोही सिलमाना द्वारा गूगल जैमिनि की यूजर फ्रेंडली सुविधाओं का जीवंत प्रदर्शन किया गया। प्राचार्य द्वारा गूगल स्टूडेंट एम्बेसडर को ज्ञानवर्धक प्रस्तुति हेतु बधाइ दी गयी एवं भविष्य के लिए उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ० ऋचा जैन ने कार्यक्रम के महत्व को समझाते हुए करियर काउंसलिंग एण्ड प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के आगामी कार्यक्रमों के विषय में जानकारी दी।
इस अवसर पर करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के डॉ० सुरेश कुमार, डॉ० संजय मदान, डॉ० प्रमोद कुमार, डॉ० प्रियम अग्रवाल, डॉ० सोमेश ढौंडियाल एवं महाविद्यालय की डॉ० रोशनी असवाल, डॉ० रंजना सिंह व श्री हेमराज उपस्थित रहे। महाविद्यालय के वर्तमान छात्र संघ पदाधिकारी विकास कुमार के साथ लगभग 70 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ० प्रियंका अग्रवाल द्वारा किया गया।