देहरादून। सी0डी0ओ0 एवं डी0पी0आर0ओ0 कार्यालय देहरादून से लाखों घोटाले कि फ़ाइल गायब कर दी गई। फाइल गायब करने के खिलाफ मुखर हुए नवक्रान्ति कार्यकर्ताओं एवं अधिकारियों के बीच हुई तीखी नोक झोंक हुई। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
देहरादून जिले के ब्लॉक कालसी के बजऊ ग्राम पंचायत प्रधान के कार्यो में अनियमितता की शिकायत की गई थी। इन कार्यों में लाखों के सरकारी धन अनियमिता हुई है। इस संबंध में पूर्व में जिलाधिकारी से जांच की मांग की गई थी। मामले में डीएम ने सी0डी0ओ0 एवं डी0पी0आर0ओ0 देहरादून को जांच के निर्देश दिए थे। परंतु अभी तक कोई जांच नहीं हुई। इसलिए नवक्रांति कार्यकर्ताओं ने आज सीडीओ एवं डीपीआरओ कार्यालयों का घेराव किया।
कलसी ब्लॉक के ग्राम पंचायत बजऊ के प्रधान का वर्तमान कार्यकाल के अनगिनत योजनाओ कार्यो में लाखों की अनियमितता का घोटाले की जांच के संबंध में मूल साक्ष्यों के साथ नवम्बर 2018 में जिलाधिकारी देहरादून से मुलाकात कर सौंपी थी । जिसमें जिलाधिकारी देहरादून ने सी0डी0ओ0 देहरादून को जांच के आदेश किये । जांच के आदेश होने के बावजूद काफी समय से जब जांच नही हुई तो ग्रामीणों ने संगठन के नेतृत्व में आज दिनांक 04-06-19 को सीडीओ एवं डीपीआरओ देहरादून से मुलाकात की लेकिन जब कार्यालय में फ़ाइल नहीं मिली तो नवक्रान्ति कार्यकर्ता और सीडीओ, डीपीआरओ के बीच नोक झोंक हुई। मीडिया और पुलिस भी मौके पर पहुचीं जब तक जांच के आदेश उक्त घोटाले में नही हुए तब तक 4 घण्टे तक विकास भवन कार्यालय में कार्यकर्ताओं का धरना जारी रहा। बाद में उच्चधिकारियों को उक्त घोटाले के तत्काल जांच आदेश करने पड़े और उक्त घोटाले में जांच संबंधित ब्लॉक से बाहर के प्रशासनिक अधिकारी करेंगे । और जांच तिथि के दिवश पुलिस प्रशासन भी उपस्थिति रहेगा ।