डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए सदस्यों को प्रमाण पत्र मिलने लगे। चुनाव में प्रतिभाग कर रहे तमाम प्रतिनिधि निर्वाचित निर्विरोध तरीके से हुए है जिनको ब्लॉक मुख्यालय पर जीत का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में मंगलवार को डोईवाला ब्लॉक मुख्यालय पर निर्विरोध जीत हासिल करने वाले जनप्रतिनिधियों को निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार और खंड विकास अधिकारी डोईवाला सोनम गुप्ता द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किये गये। डोईवाला विकासखंड की 38 ग्राम पंचायत, 40 क्षेत्र पंचायत और 410 ग्राम पंचायत सदस्य पदों पर चुनाव लड़ने के लिए एक हजार से अधिक दावेदारों ने नामांकन पत्र जमा किए थे। हालांकि, नाम वापसी के बाद उम्मीदवारों की कुल संख्या 700 ही रह गई हैं। बता दे कि ग्राम प्रधान की एक, बीडीसी की दो और ग्राम पंचायत सदस्य के 206 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। जिनको की जीत के प्रमाण पत्र मिलने लगे हैं। इस दौरान निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रत्याशियों के चेहरे खुशी से खिले हुए थे और उनके समर्थकों में भी काफी उत्साह दिख रहा था। दूधली सीट से निर्विरोध बीडीसी बने गौरव सिंह ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान हेतु उनका संघर्ष जारी रहेगा। कांग्रेस पंचायत में जीत हासिल कर रही है। उधर, कौड़सी ग्राम पंचायत में निर्विरोध प्रधान निर्वाचित हुई पूनम नेगी ने कहा कि जनता का भरोसा वह कायम रखेंगी। दूरस्थ क्षेत्र और उसी में विकास की किरण तेजी से पहुंचने में भूमिका सुनिश्चित करेंगे।