प्रकाश कपरूवाण
चमोली। चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष पद के त्रिकोणीय मुकाबले में रजनी भण्डारी ने शानदार जीत दर्ज की।
देवरखडोरा वार्ड से निर्वाचित जिप सदस्य योगेन्द्र प्रसाद, थराली ब्लाक के सूना वार्ड से निर्वाचित जिप सदस्य देवी प्रसाद तथा पोखरी के सलना वार्ड से निर्वाचित जिप सदस्य रजनी भण्डारी अध्यक्ष पद हेतु चुनाव मैदान में थे। जिला पंचायत के नवनिर्वाचित सभी 26 सदस्यों ने मतदान किया। रजनी भण्डारी ने 05 वोट से जीत दर्ज करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष पद हासिल किया। रजनी भण्डारी को 15, योगेन्द्र प्रसाद को 10 तथा देवी प्रसाद को 01 मत प्राप्त हुआ। वही जिला पंचायत के उपाध्यक्ष पद पर पिंडर घाटी के कोठली वार्ड से निर्वाचित जिप सदस्य लक्ष्मण सिंह रावत पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हुए है। नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी को रिटर्निंग आफिसर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने प्रमाण पत्र देकर विजेता घोषित किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। चमोली में जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के पदों पर चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।