चुनाव आयोग ने चंपावत उप चुनाव की तिथि घोषित कर दी हैं। 31 मई को वहां मतदान होगा। उड़ीसा के बाराजानगर और केरल के थिरिकारा में भी इसी दिन उप चुनाव होगा। तीनों सीटों पर उप चुनाव के नतीजे 3 जून को आएंगे।
चुनाव आयोग ने उप चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया है। 4 मई को गजट नोटिफिकेशन होगा। 11 मई नामांकन की अंतिम तिथि है। 12 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 16 मई नाम वापस लेने की अंतिम तिथि होगी।