डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। कांग्रेस नगर महासचिव साकिर हुसैन ने प्रेमनगर बाजार से कुड़कावाला सुसवा नदी तक पेयजल लाइन बदलने की मांग को लेकर जल संस्थान डोईवाला को ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि प्रेमनगर बाजार डोईवाला से लेकर सुसवा नदी कुड़कावाला तक पेयजल पाइप लाइन विभिन्न जगहों से क्षतिग्रस्त है। जिस कारण उक्त मार्ग पर जगह जगह पानी की लीकेज होने से घरों तक पेयजल की पूर्ति सुचारू रूप से नहीं हो रही अथवा पानी के साथ मिट्टी व गंदगी भी घरों तक पहुंच रही है जो कई बीमारियों को निमंत्रण दे सकती है। उन्होंने बताया कि यह सीमेंटेड पेयजल लाइन लगभग 40 वर्ष पुरानी है जिसको बदलने की जरूरत है ताकि लोगों को शुद्ध पेयजल और लो प्रेशर की समस्या से भी निजात मिल सके। साकिर ने बताया कि पूर्व में भी इस समस्या को लेकर ज्ञापन दिया था परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उधर, जल संस्थान ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालो में मोइन अहमद सिद्दीकी, मोहम्मद शाहरुख, जैकब खान आदि थे।











