सैजी लग्गा मैकोट वेमरु स्यूंण डुमक प्रधानमंत्री ग्राम सडक निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर महान संत महाकाल आज आमरण अनसन पर बैठे। गोपेश्वर सैजी लग्गा मैकोट वेमरु स्यूंण डुमक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के निर्माण कार्य को शुरू करने को लेकर इन दोनों जिला मुख्यालय चमोली के गोपेश्वर में आमरण अनशन चल रहा है आज धरना प्रदर्शन में महाकाल एक महान संत हैं आज वे भुख हड़ताल पर बैठ गये हैं। संत के पूरे देश भर में बड़े-बड़े लोग भक्त हैं यदि सरकार समय रहते हुए इस आंदोलन को समझ नहीं पायी तो उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की फजियत हो सकती है ऐसी जानकारी है कि महाराज के कुछ भक्त भारत सरकार के गृहमंत्री के करीबी माने जाते हैं आधिकारिक रूप से यह गुप्त जानकारी है हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं किंतु आंदोलन तेज होता जा रहा है। जहां ग्रामीण भी लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और जगह-जगह से लोग आकर के आंदोलन को समर्थन कर रहे हैं इससे आंदोलनकारी को ताकत मिल रही है। देखना है कि पुलिस प्रशासन लगातार आंदोलन को समाप्त करने पर तुली हुई है वही आंदोलनकारी डटकर मुकाबला कर रहे हैं।