देहरादून। 13 सितंबर को उत्तराखंड निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के बारह जिलों में पंचायत चुनावों की अधिसूना जारी की थी। तीन चरणों में होने वाले चुनाव में पहले चरण का मतदान 6 अक्टूबर को तय किया गया था। अब निर्वाचन आयोग ने पहले चरण की मतदान तिथि 6 अक्टूबर के स्थान पर 5 अक्टूबर तय की है। अन्य कार्यक्रम पूर्ववत रहेगा। मतदान तिथि बदले का कारण बताते हुए निर्वाचन आयोग ने एक प्रेस नोट जारी किया है, जिसमें इसकी वजह 6 अक्टूबर को महाष्टमी होना बताया गया है। 6 अक्टूबर को महाष्टमी होने की वजह से यह मतदान तिथि 5 अक्टूबर कर दी गई है।