धारचूला पिथौरागढ़ से नदीम परवेज की रिपोर्ट
धारचूला। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धारचूला के छारछुम में काली नदी पर आज 110 मीटर लम्बे डबल लेन पुल का शिलान्यास किया। दूसरी तरफ काली नदी के पार नेपाल की तरफ नेपाल के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री बड़ू ने पुल का शिलान्यास किया। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच फोन से बात हुई। पिछले कुछ सालों से भारत-नेपाल के बीच खराब होते राजनीतिक संबंधों के बीच इस पुल को नया पुल बनाने के तौर पर देखा जा रहा है।
3298.40 लाख की लागत से राज्य योजना के अंतर्गत बन रहे छारछुम पुल का निर्माण पीडब्ल्यूडी धारचूला कर रही है। मुख्यमंत्री ठीक 10.40 बजे धारचूला आर्मी हैलिपैड पर उतरे वहां से वाहन द्वारा छारछुम पहुंचे। साथ में विधायक हरीश धामी, डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल, ब्लाक प्रमुख धन सिंह धामी समेत कई लोग मौजूद थे। पूजा अर्चना कर मुख्यमंत्री ने पुल का शिलान्यास किया।
पिछले कुछ सालों से भारत-नेपाल के बीच राजनीतिक संबंध लगातार खराब होते गए हैं। छारछुम पुल को दोनों देशों के बीच संबंध में नए पुल बनने के तौर पर देखा जा रहा है। दोनों देशों की जनता इस पुल को लेकर बहुत अधिक आशान्वित है। छारछुम पुल से रोटी बेटी के संबंधों में आई गिरावट में बेहतरी आएगी तो व्यापारिक तौर पर भी भारत-नेपाल के बीच एक नए दौर की शुरूआत हो सकती है।