हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।चेपड़ो में घायल 6 ग्रामीणों को हेलीकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश भेजा गया दैवीय आपदा के बाद थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से घायलों के उचित इलाज के लिए हेली सेवा भेजने का निवेदन किया,जिस पर दो हेलीकॉप्टर से 6 घायलों गिरीश जोशी, शंभू प्रसाद जोशी, कैलाश जोशी,हेंमत रावत, जसपाल सिंह एवं हेमंत सिंह को हेलिकॉप्टरों से उचित इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश भिजवाया गया।
——–
थराली। शुक्रवार को थराली में आई आपदा के कारण समाचार लिखे जाने तक सिमरी -ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद पड़ा हुआ हैं हांलांकि डीजीबीआर के द्वारा मार्ग को खोले जाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है, जिससे आपदा पीड़ितों को राहत पहुंचाने में मदद मिल सके।इधर थराली -देवाल-वांण राजमार्ग पूरी तरह से एक दर्जन से अधिक स्थानों पर बंद पड़ी हुई हैं, लोनिवि थराली के द्वारा इस मार्ग को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। थराली,चेपड़ो सहित थराली ब्लाक के कई गांवों की पीने के पानी की लइनों के बह जाने के कारण गांवों में पानी का संकट बन गया हैं। पिछले 18 घंटों से थराली एवं देवाल ब्लाक में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप पड़ी हुई हैं। विद्युत विभाग के द्वारा बिजली की लाइनों की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है।
——-
थराली। थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा एवं जिलाधिकारी संदीप तिवारी के द्वारा थराली में बैठ कर चेपड़ो, थराली, सबगड़ा आपदाग्रस्त क्षेत्रों में बचाव एवं राहत कार्य की लगातार निगरानी की जा रही हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बचाव एवं राहत कार्य में तेजी लाने के लिए अपने कोर्डिनेटर दलबीर दानू को हैलीकॉप्टर से चेपड़ो भेजा हैं, ताकि पीड़ित को समय राहत पहुंचाई जा सकें।