हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
विकास खंड देवाल के अंतर्गत हाट कल्याणी गांव के पास छप्परों नामक तोक में थराली -देवाल-वांण मोटर सड़क के नीचे बीते शनिवार 29 नवम्बर को एक खेत मे नवजात शिशु का सिर मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी थी इस मामले को लेकर कई तरह के कयास,आशंकाएं और अफवाहे भी लोगो की जुबां पर थी ,और पुलिस को भी तमाम कोशिशों के बावजूद नवजात का धड़ ढूंढने में सफलता नहीं मिल पाई इस संबंध में चमोली के पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने एक वक्तव्य जारी करते हुए कहा हैं। नवजात को कही दफनाया गया था और स्वान प्रजाति के किसी जानवर के द्वारा नवजात के सिर को निकाल कर खेत में डाल दिया गया था।
पुलिस अधीक्षक चमोली के अनुसार हाट कल्याणी गांव के पास खेतों में मिलें शिशु का सिर एक खेत में मिला था।सिर मिलने के बाद पुलिस ने अलग अलग एंगल से जांच शुरू कर दी,लेकिन अब नवजात के सिर का पोस्टमार्टम कराने के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद शंकाओं और अफवाहों पर विराम लग गया है। ड्रोन कैमरों ,डॉग स्क्वायड से नवजात के धड़ की खोजबीन के साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही पुलिस अभी भी धड़ की खोजबीन कर रही है।बुधवार को नवजात शिशु के सिर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ है कि नवजात शिशु का सिर एक दिन पुराना है और नवजात के नाक और कान में एयर बबल्स नहीं पाए गए जिससे स्पष्ट है कि शिशु मृत अवस्था मे ही जन्मा था
पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पंवार ने जारी बयान में बताया हैं कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अवलोकन के बाद जो तथ्य सामने आए हैं उनके अनुसार नवजात के सिर पर स्वान प्रजाति के जानवर द्वारा काटे जाने के निशान पाए गए हैं जिससे स्पष्ट होता है कि मृतक नवजात को कहीं दफनाया गया था और फिर किसी स्वान प्रजाति के जानवर द्वारा नवजात के शरीर को मिट्टी से बाहर निकलकर सिर को उस स्थान तक पहुंचाया गया जहां वह मिला था
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में जांच गतिमान है और पुलिस अभी भी हर कोण से पूरी संवेदनशीलता और तथ्यों के आधार पर जांच जारी कर रही हैं शिशु के धड़ को खोजने का अब भी प्रयास किया जा रहा है।










