

डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। मानस इंटरनेशनल स्कूल, माजरी ग्रांट का वार्षिकोत्सव ‘सौगात–2025’ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। समारोह में छात्र–छात्राओं ने भारतीय संस्कृति, विभिन्न प्रदेशों के लोकनृत्य, जीवन में सफलता के मंत्र, स्वास्थ्य और योग पर आधारित आकर्षक प्रस्तुतियां दीं।
नौनिहालों ने स्वागत गीत, माता–पिता के प्रति आभार प्रस्तुति और डिस्को डांस से दर्शकों का मन मोह लिया। भरतनाट्यम, राजस्थानी कालबेलिया, असम का बीहू, मराठी और पंजाबी भंगड़ा तथा देशभक्ति प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में उत्साह भर दिया।
प्रधानाचार्य मीनाक्षी अमोली ने वर्षभर की गतिविधियों और उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया तथा नवीन शिक्षा नीति के लक्ष्यों पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि अलंकृता बैनर्जी ने शिक्षा को सेवा से जोड़ने, जरूरतमंद बच्चों के उत्थान में सहयोग करने तथा समाज के अंतिम पायदान पर मौजूद लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने पर बल दिया।
मुख्य अतिथि मुरारी लाल अग्रवाला ने विद्यार्थियों को लगन व मेहनत के साथ लक्ष्य केंद्रित अध्ययन करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ–साथ सहशैक्षणिक गतिविधियों, खेलकूद और कौशल विकास में सहभागिता भविष्य निर्माण के लिए आवश्यक है। उन्होंने रोजगारपरक योग्यता, तकनीकी कौशल, इंटरनेट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे आधुनिक अवसरों का लाभ उठाकर समाज और परिवार के विकास में योगदान देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में विद्यालय निदेशक एनपी अमोली, सांसद प्रतिनिधि राजकुमार राज, ग्राम प्रधान निशा देवी, गुरजीत सिंह, बीडीसी इंद्रजीत सिंह, नीलिमा नैथानी, मंगल सिंह, विजेंद्र पाल, विजय रावत, सुधीर अमोली, महेश बोबल, आनंद लखेड़ा, डा. कुलभूषण द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
_________________________________________
*राष्ट्रीय खेलों में स्कूल की उपलब्धि:*
वर्ष 2024 में शिरडी (महाराष्ट्र) में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में मानस इंटरनेशनल स्कूल की टग ऑफ वार टीम ने उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों तथा मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना में चयनित विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।











