चाइल्ड लाइन जनदेश जोशीमठ के द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिंघार में चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत बच्चों के साथ 1098 चाइल्डलाइन फोन नंबर आकस्मिक सेवा के बारे में विस्तार से चर्चा की।
बच्चों को चाइल्डलाइन से दोस्ती के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों के साथ क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। साथ ही बच्चों को चाइल्डलाइन से लाभ के बारे में जानकारी दी गई कि संकट के समय में वह स्वयं भी चाइल्ड हेल्पलाइन का कैसा उपयोग कर सकते हैं? और दूसरों को इसका लाभ कैसे मिल सकता है? विद्यालय के प्रधानाचार्य के अलावा यहां पर जनदेश टीम के कलावती शाह, ममता सती, विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेंद्र सिंह जदौड़ा, भोजन माता मथुरा देवीआदि लोग उपस्थित थे।