रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। सिपेट कॉलेज डोईवाला द्वारा दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के उपनिदेशक एवं प्रमुख अभिषेक राजवंश ने शांति का प्रतीक कबूतर उड़ाकर किया तथा खेल कार्यक्रमों का संचालन प्रशिक्षण प्रभारी बीके सिंह के द्वारा किया गया।
खेल दिवस के प्रथम दिन में मार्च पास्ट के साथ एथलेटिक्स की प्रतोगिताए प्रारंभ हुई जिसमें पुरुष वर्ग की 100 मीटर दौड़, पुरुष वर्ग गोला फेक, चक्का फेंक, पुरुष वर्ग भाला फेंक, पुरुष वर्ग कैरम एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।
बालिका वर्ग में 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, चक्का फेंक, गोला फेंक, कैरम प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता तथा मेहंदी प्रतियोगिता, बैडमिंटन मुकाबले एवं वॉलीबॉल जैसे खेल आयोजित कराए गए।
कार्यक्रम के समापन पर संस्थान के उपनिदेशक ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया व बताया कि पढाई के साथ साथ विद्यार्थियों को खेलकूद की गतिविधियों में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए, जिससे अच्छे स्वास्थ्य एवं व्यक्तिव का विकास हो सके। इस विशेष मौके डोईवाला तहसील की उप जिला मजिस्ट्रेट युक्ता मिश्रा ने भी शिरकत की और विद्यर्थियो को खेल कूद के साथ साथ समाज में अपनी भागीदारी के लिए भी प्रेरित किया।
इस अवसर पर संस्थान के आरके पाण्डेय, आदित्य साईंराज, पंकज फुलारा, पार्थ दास, राजेश यादव, तपस्वी काले, जितेन्द्र सिल्स्वाल, गौरव शर्मा, अमरीक सिंह, सत्यजीत प्रधान, समीर पुरी, असगर, संदीप सिंह, श्रीमती शिखा उनियाल, श्रीमती अंजना, श्रीमती सुहासनी आदि उपस्थित रहे।