रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रबोध कुमार घिल्डियाल द्वारा आज अगस्त्यमुनि थाने का छमाही निरीक्षण किया गया। अगस्त्यमुनि थाने पर लगी सलामी गार्द द्वारा सीओ घिल्डियाल को सलामी दीं गईं और उनके द्वारा मान प्रणाम स्वीकार किया गया। उसके बाद सीओ द्वारा थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, बैरक, अनावासीय एवं आवासीय भवनों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था परखी गयी। बारिश अवधि में उचित ड्रेनेज सिस्टम हेतु इसकी नियमित सफाई किये जाने के निर्देश दिए गए।
सीओ रुद्रप्रयाग घिल्डियाल ने निर्देश दिए गए कि बरसात समाप्त होने के बाद थाना परिसर के जिन स्थानों की रंगाई.पुताई होनी है, इनका चिन्हीकरण कर प्रस्ताव मुख्यालय को भेजे।
अगस्त्यमुनि थाने पर नियुक्त कार्मिकों से शस्त्राभ्यास कराया गया तथा शस्त्रों के खोलने जोड़ने की ड्रिल कराई गई। शस्त्रों की नियमित साफ.सफाई किये जाने के निर्देश दिए गए।थाने को आवंटित सरकारी सम्पत्ति एवं आपदा उपकरणों का निरीक्षण कर इनके संचालन के बारे मे जानकारी ली गई।उन्होंने कहा कि हरेक कार्मिक को समय समय पर आपदा प्रबन्धन विषयक प्रशिक्षण दिया जाता रहा हैएऐसे मे सबको आपदा उपकरणों की व्यवहारिक जानकारी होनी आवश्यक है।
उसके बाद थाने के मालखाना का निरीक्षण किया गया व जिन मुकदमो का निस्तारण हो चुका है उनके मालों का शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। थाने के सीसीटीएनएस कार्यालय व थाना के अहकमातों का बारीकी से निरिक्षण किया गया व आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।
विभिन्न प्रकार के संचालित हो रहे आनलाइन पोर्टलों को निरन्तर चेक करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए गए।प्रचलित अभियानों पर सार्थक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए। आपरेशन मुक्ति के तहत जन जागरुकता अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
थाने पर लम्बित चल रही विवेचनाओं का क्राइम ओ0आर0 लिया गया व विवेचको को आवश्यक दिशा निर्देश देकर विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी प्रकार से प्राप्त होने वाली शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।हल्का व बीट अधिकारियों का सम्मेलन लेते हुए सभी को अपनी बीट में सक्रिय रहने हेतु निर्देशित किया गया अधिक से अधिक सत्यापन की कार्यवाही करने को कहा गया, बीट में झगडे की सूचना पर तुरन्त मौके पर पहुंचने व कार्यवाही करने हेतु बताया गया। बीट क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों से संपर्क रखने हेतु बताया गया। रात्रि गस्त के दौरान सतर्कता से गस्त करने हेतु व संदिग्ध व्यक्ति मिलने पर पूछताछ करने व थाने लाने हेतु बताया गया।
अन्त में थाने पर नियुक्त सभी कार्मिकों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्यायें जानी गयी। किसी के द्वारा कोई समस्या नहीं रखी, सभी कार्मिकों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण लगन निष्ठा एवं ईमानदारी से किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण अवसर पर थाना प्रभारी अगस्त्यमुनि योगेन्द्र सिंह गुसाईं, उपनिरीक्षक ललित मोहन भट्ट, उपनिरीक्षक सुरेश कुमार, उपनिरीक्षक पूजा रावत सहित थाना अगस्तमुनि का स्टाफ उपस्थित रहे।