अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी में उत्तराखंड की टीम शानदार प्रदशर्न जारी है। पटना में खेले जा रहे इस मुकाबले में बिहार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन उनका यह फैसला बेहद खराब साबित हुआ। पहली पारी में बिहार का पहला विकेट 1 रन के स्कोर पर गिर गया, सलामी बल्लेबाज अनमोल बोन्नी खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए।
इसके बाद दूसरे विकेट के लिए गनी और विवेक ने 13 रन जोड़े लेकिन इसी स्कोर पर विवेक 2 रन बनाकर चलते बने, इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला चलता रहा और बिहार की पूरी टीम 56 रनों पर ही ढ़ेर हो गई। बिहार के लिए सबसे अधिक रन मयंक मेहता ने बनाए, मयंक ने 17 रनों की नाबाद पारी खेली।
उत्तराखंड की और से अग्रिम तिवारी ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। बिहार की टीम में 2 खिलाड़ी रन आउट भी हुए। ताजा समाचार मिलने तक उत्तराखंड की टीम ने पहली पारी में 2 विकेट के नुक्सान पर 31 रन बना लिए थे, सौरभ चौहान 11 और कप्तान अजित सिंह शून्य के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।