कोरोना संकट के चलते उत्तराखंड सरकार ने कक्षा 12 के लिए उत्तराखंड बोर्ड एग्जाम 2021 को रद्द कर दिया है। राज्य सरकार की ओर से इस बाबत आदेश जारी कर दिया गया है। इससे पहले राज्य बोर्ड 10वीं की परीक्षा भी रद्द कर चुका है।
बता दें, इस साल उत्तराखंड बोर्ड ने और इंटर में 1,23,485 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। 12वीं की मूल्यांकन नीति जल्द जारी हो सकती है। छात्रों को पास करने के लिए जल्द ही कोई फॉर्मूला आ सकता है। इसके तहत सभी छात्र-छात्राओं को प्रमोट किया जाएगा। जो बच्चे समझते हैं कि उन्हें कम अंक देकर प्रमोट किया गया है उन्हें परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा।
ऐसे पास होंगे 10वीं के छात्र-
उत्तराखडं बोर्ड ने अप्रैल में ही 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी थीं। 10वीं की परीक्षा के लिए 1,48,828 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. जानकारी के मुताबिक मुताबिक नौवीं में मिले अंकों के आधार पर छात्रों को 10वीं में नंबर दिए जाएंगे. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने स्कूलों से छात्रों की नवीं व दसवीं में आंतरिक मूल्यांकन के अंकों का विवरण मांगा था।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से छात्रों को प्रमोट करने के लिए ऑनलाइन मध्यम से कक्षा नवीं की वार्षिक परीक्षा में छात्रों को मिले अंक व उपस्थिति, 10वीं में मासिक परीक्षा में मिले अंकों सहित विभिन्न विषयों की जानकारी मांगी गई थी, जिसके आधार पर छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा।











