फोटो- श्री बदरीनाथ धाम के संपर्क मार्गो से बर्फ हटाते नगर पंचायत के कार्मिक ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। पिछले तीन दिनो से मौसम साफ रहने रहने पर श्री बदरीनाथ धाम मे बर्फ हटाने का कार्य किया जा रहा है। नगर पंचायत बदरीनाथ द्वारा पूरे मार्गो से बर्फ हटाकर पैदल व हल्के वाहने मार्गोे से बर्फ हटाई जा रही है। देवस्थानम बोर्ड की एडवाॅस पार्टी के सदस्य भी मंदिर परिसर के साथ ही आवासीय भवनो व मंदिर सिंहद्वार आदि क्षेत्रों मे रंग-रोंगन व सफाई ब्यवस्था में जुटे हैं।
बदरीनाथ धाम मे हुए ताजे हिमपात के बाद वहाॅ अब सपंर्क मार्गो से बर्फ हटाकर मार्ग आवाजाही के लिए तैयार किया जा रहा है। साफ-सफाई व अन्य ब्यवस्था के लिए यूॅ तो देवस्थानम बार्ड व नगर पचंायत के कार्मिकों का दले ताजे हिमपात से पूर्व ही वहाॅ पंहुचे गए थे। लेकिन बीती 20अप्रैल से 23अप्रैल तक धाम मे हुई बर्फबारी के बाद कार्मिको को पुन बर्फ हटाने के साथ ही सफाई ब्यवस्था मे जुटना पडा। नगर पंचायत बदरीनाथ के ईओ सुनील पुरोहित के अनुसार नगर पंचायत के पर्यावरण मित्रों के साथ ही अन्य कार्मिकों का 21सदस्यीय दल ताजे हिमपात से पूर्व से ही बदरीनाथ धाम मे डटा है। दल के सदस्य सफाई ब्यवस्था के साथ ही स्ट्रीट लाइट मरम्मत व अन्य कार्यो को करने मे जुटे है।












