फोटो– स्वच्छ भारत अभियान के तहत औली मे स्वच्छता अभियान की शुरूवाता करते गढवाल कमिश्नर पुरूषोत्तम।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। गढवाल आयुक्त के नेतृत्व में औली में चल स्वच्छता अभियान।
स्वच्छ भारत अभियान के तहत रबिवार को विश्व विख्यात हिमक्रीडा केन्द्र औली मे गढवाल आयुक्त बीवीआरसी पुरूषोत्तम के नेतृत्व मे स्वच्छता अभियान संचालित किया। जिसके तहत जीएमवीएन कैपस, पार्किगं एरिया व आस-पास के क्षेत्रों से कूडा उठाकर एकत्रित कर नगर पालिका के सुपुर्द किया गया।
गढवाल आयुक्त के आवहान पर हुए इस स्वच्छता अभियान मे एसडीएम योगेन्द्र सिह के अलावा जीएमवीएन, एसडीआरएफ, नगर पालिका सहित तमाम विभागो के कर्मचारी/अधिकारी मौजूद रहे।