आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज, वाहन सीज
अल्मोड़ा। पुलिस एवं एसओजी की टीम ने सल्ट में अवैध गांजे की एक बड़ी खेप पकड़ी है। रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान टीम ने तीन लोगों से करीब 74 किलो 413 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया। पकड़े गए गांजे की कीमत तीन लाख 34 हजार आठ सौ अठावन बताईं जा रही है। आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर परिवहन मंे प्रयुक्त वाहन को सीज कर लिया है।
पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के तहत कार्यवाही करते हुए रविवार को एसओजी व सल्ट पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। संयुक्त टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान थाना सल्ट गेट पर वाहन संख्या यूके -06 जे-3234 अल्टो कार को चैक करने पर चालक इमरान अहमद पुत्र अमीर अहमद निवासी काशीपुर उधम सिंह नगर के कब्जे से दो प्लाॅस्टिक के कट्टों में 20 किलो 945 ग्राम गांजा, मोहम्मद शोएब रजा पुत्र दिलदार हुसैन निवासी मोहल्ला कटोरताल काशीपुर उधम सिंह नगर के कब्जे से 26 किलो 11 ग्राम गांजा एवं विकास मिश्रा पुत्र धर्मेंद्र मिश्रा निवासी मोहल्ला महेशपुरा काशीपुर उधम सिंह नगर के कब्जे से 27 किलो 358 ग्राम गांजा बरामद हुआ। टीम ने तीनों युवकों से कुल 74 किलो 413 ग्राम गांजा कीमत तीन लाख 34 हजार 858 रूपये बरामद किया गया। थानाध्यक्ष सल्ट विशन लाल ने बताया कि अवैध गांजा बरामद होने के संबंध में थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि, अवैध गांजा परिवहन कर रही अल्टो कार को भी सीज कर लिया गया है। गांजा पकड़ने वाली टीम में सल्ट थाना टीम में उप निरीक्षक सुनील सिंह धानिक, कांस्टेबल लोकेश एवं एसओजी टीम में कांस्टेबल भूपेंद्र कुमार पाल आदि शामिल रहे।