
थराली से हरेंद्र बिष्ट।
नगर पंचायत थराली के पर्यावरण मित्रों ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत नगर क्षेत्र के राड़ीबगड़ स्थित उपजिलाधिकारी कार्यालय के साथ ही अन्य कार्यालयों एवं बाजार क्षेत्र में सफाई अभियान चला कर साफ़ सफाई पर विशेष ध्यान देने के प्रति जागरूक किया।
यहां पर नगर पंचायत के पर्यावरण मित्रों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय के आसपास के क्षेत्र में सफाई करते हुए कूड़ाए पालीथीन को उठा कर सफाई की। इसके अलावा यहां पर स्थित अन्य कार्यालयों के कैंपसों में भी सफाई अभियान चलाया। साथ ही यहां के बाजर में सफाई करने के साथ ही होटलों एवं नालियों में कीटनाशकों का भी छिड़काव किया।इस अवसर पर रजनी उनियाल, महेश प्रकाश, सुरेंद्र, विनोद, नंदराम, सीमा देवी, पूनम देवी आदि मौजूद थे।










