गैरसैंण। विद्यालयों में नौनिहालों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के मकसद से स्वयंसेवी संस्था प्लान इंडिया और श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम द्वारा ब्लाक गैरसैंण के 125 विद्यालयों में उच्च गुणवता के वाटर फिल्टर वितरित किये गये।
एस बी एम ए के परियोजना प्रबंधक गिरीश डिमरी और कार्यक्रम समन्वयक त्रिलोक सिंह नेगी ने कहा कि वर्षात के मौसम में कतिपय विद्यालयों के नलों में प्रदूषित जल आता है, जिससे जलजनित बीमारियों का भय बना रहता है, इसे देखते हुए क्षेत्र में न्याय पंचायत गैरसैंण, मेहलचौरी, कुशरानी, रोहिडा, आदिबद्री, देवलकोट के तमाम विद्यालयों में वाटर फिल्टर दिये गये हैं ताकि नौनिहालों को शुद्ध जल उपलब्ध हो सके।